इटावा के लाल को भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने दी 1 बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश के इटावा की गोद मे आ गिरा 1 बड़ा पद।
इटावा की पसंद व जनता के लोकप्रिय भाजपा नेता प्रशांत राव चौबे को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी ने 1 बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा ने प्रशांत राव चौबे को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक बनाया है।ये ख़बर जानकर इटावा की जनता में खुशी की लहर दौड़ गयी हैं।
आम जनता की धड़कन कहे जाने वाले प्रशांत राव जी को पद मिलने के बाद व्यापारियों में 1 उम्मीद जागी है कि भाजपा कानपुर क्षेत्र ने इटावा के लाल को इस लायक समझा और इतना बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रशांत राव जी इटावा विधानसभा चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी के रूप में 1 बड़ा चेहरा रहे है लेकिन टिकटों में राजनीतिक फेरबदल के कारण उन्हें भाजपा से टिकट नही मिल सका था।इटावा की जनता की पसंद की बात की जाए तो भाजपा की तरफ से बड़ा चेहरा थे प्रशांत राव जी।
टिकट न मिलने के बाबजूद भी प्रशांत जी जनता के बीच मे रहे,लोगो की समस्याएं सुनी।
जनता का मानना है कि प्रशांत जी जमीनी स्तर के नेता हैं ,अपने कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं, भाजपा कार्यकर्ता के हर सुख दुख में उनके साथ खड़े होते हैं।
प्रशांत जी के इसी आचरण व पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी ने 1 बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिससे कि इटावा की जनता बेहद खुश हैं।
प्रशांत जी सुबह शताब्दी से इटावा पहुंचे,जहाँ स्टेशन पर इटावा की जनता ने प्रशांत जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
जब शताब्दी ने इटावा में प्रस्थान किया और प्रशांत जी ने इटावा की धरती पर कदम रखा है वैसे ही करीब 1000 से ऊपर लोगो ने स्टेशन पर ढोल नगाड़ों व पुष्प की वर्षा के साथ प्रशांत जी का वेहतरीन स्वागत कर उनको बधाई दी।
इटावा की जनता प्रशांत जी को प्लेटफार्म से बाहर तक गोधी मे उठा कर लायी।करीब 200 गाड़ियों के काफिले के साथ प्रशांत जी को स्वागत करते हुए ले जाया गया,रास्ते मे जगह जगह रुकवाकर इटावा की जनता व व्यापारियों ने प्रशांत राव चौबे जी का स्वागत किया ।व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक बनने केे बाद इटावा के व्यापारी काफी खुश नजर आए।
प्रेस वार्ता में प्रशांत जी ने भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे 1 बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जिसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा ओर अपने कार्यकर्ताओं के लिए आधी रात तैयार रहूंगा।
मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त करते हुए प्रशांत जी ने इटावा की जनता के साथ खुशियों को साझा किया।
वही प्रशांत राव जी का सम्मान करने पहुंचे इटावा भाजपा जिलाध्यक्ष शिवमहेश दुबे व भरथना विधयिका सावित्री कठेरिया।