इटावा थाना जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी।
इटावा जीआरपी के हाथ लगे 2 शातिर चोर।
इटावा थाना जीआरपी को ऐसे ट्रैन चोरों की कई दिनों से तलाश थी।
इटावा थाना जीआरपी प्रभारी मुकेश मलिक ने मुखविर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सुबह 6 बजे प्लेटफार्म न 1 से दो लड़कों को संदिग्ध अवस्था मे पाया,पूछताछ व तलाशी लेने पर वह चोर पाये गए।
थाना प्रभारी दोनो चोरो को थाने ले गए,थाने में गहनता से पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया की वे ग़ाज़ियाबाद,आगरा,इटावा से कानपुर रैलरूट पर ट्रेनों में मुसाफ़िरो का सामान चुराया करते हैं।
चोरो ने पूछ्ताछ में ये भी कबूला ली उन्होंने मई के महीने में स्वर्णजयंती एक्सप्रेस वे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
चोरो के पास से 2 चोरी के लैपटॉप,2 चाकू,ट्रेनों में यात्रियों के चोरी किये गए चोरी के 2600 रुपये बरामद हुए हैं।
थाना जीआरपी ने दोनो ही चोरों के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी जीआरपी मुकेश मलिक ने बताया की ऐसे चोरों की धरपकड़ से निश्चित रूप से ट्रेनों में चोरी की वारदातों में गिरावट आएगी।