इटावा:-इटावा के थाना जीआरपी प्रभारी मुकेश कुमार मालिक के द्वारा विगत रात में चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म न 1 चोर गेट के पास 3 लड़को को संदिग्ध अवस्था मे पकड़ा।
पूछताछ व तलाशी करने पर 4030 रुपये 3 चोरी के मोबाइल 3 चाकू व अन्य चोरी करने के उपकरण सहित चोरी के योजना बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
ये तीनो चोर अन्तर्राजिय चोर गिरोह के सदस्य हैं जो कि आगरा से टूंडला इटावा कानपुर तक रेलरूट पर सक्रिय रहकर ट्रेनों में मुसाफिरों के समान को चुराने में सक्रिय रहा करते हैं।
थाना जीआरपी ने तीनों चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।