28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

इटावा जेल प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल,जेलर पर कैदियों ने लगाए गंभीर आरोप।

इटावा जेल प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल,जेलर पर कैदियों ने लगाए गंभीर आरोप।

उत्तर प्रदेश के इटावा में जेल प्रशासन पर 1 प्रश्न चिन्ह लग गया है।ताज़ा मामला इटावा का है जहाँ जेल में सज़ा काट रहे दो कैदियों ने जेलर के अत्याचारों से तंग आकर विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया।
डिप्टी जेलर से नाराज होकर जेल में 2 कैदी ने खाया विषाक्त पदार्थ।
इस घटना जे बाद जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा पर उठे सवाल,जेल प्रशासन अभी सिर्फ जांच की बात कह रहा है।
जेल प्रशासन पर 1 सवाल खड़ा हो जाता है कि आखिर विषैला पदार्थ (डाई) जेल के अंदर कैसे पहुंचा।
इटावा 22 जून को जिला जेल में सजा काट रहे 2 कैदियों द्वारा डिप्टी जेलर की तानाशाही से नाराज होकर जेल में है विषाक्त पदार्थ खा लिया गया।कैदियों द्वारा विषाक्त पदार्थ खा लेने पर उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए जेल के डॉक्टर अरुण कुमार दुबे द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला जेल में सज़ा काट रहे दोनो कैदी रामकुमार पुत्र छोटेलाल निवासी सिलोला कानपुर देहात दारू की भट्टी चलाने में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ,वही दूसरा कैदी सुनील कुमार पुत्र अजय पाल निवासी हवेली थाना करहल जिला मैनपुरी भाजपा नेता शांतनु गुप्ता की गाड़ी लूट के मामले में उसराहार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था ।
दोनों अभियुक्त जेल में सजा काट रहे है ।
कैदी सुनील कुमार ने बताया कि जेल के डिप्टी जेलर जगदीश द्वारा उनको प्रताड़ित किया जाता है जिससे वह काफी नाराज है। आज उसने जेल की कैंटीन से बालों में लगाने वाली डाई खरीद कर उसका सेवन कर लिया ।
कैदी द्वारा डाई पी लेने की घटना के बाद जेल के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है जेल अधीक्षक राजकिशोर सिंह ने बताया कि जेल के दो कैदियों ने डाई का सेवन किया है ,घटना क्यों और कैसे हुई इस संबंध में जांच कराई जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें