28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

इटावा पुलिस का तनाव दूर करने के लिए सीएमओ ने लगाई 24 डॉक्टरों की टीम।

इटावा:-उत्तर प्रदेश के इटावा में एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने अपने इटावा पुलिस परिवार को तनाव में देख चिंता जताई है।एसएसपी का कहना है कि पुलिस की नौकरी 24 घंटे की होती है जिसके चलते पुलिस कर्मी अपने शरीर व स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाते व तनाव की स्थिति में आ जाते हैं।
तनाव शरीर के लिए काफी हानिकारक है।
तनाव कई बीमारियों को जन्म देता है।

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने इटावा पुलिस को तनाव मुक्त करने हेतु एक नई पहल की है।
इटावा के पुलिस लाइन्स में स्थित मीटिंग हॉल में मेडिकल शिविर लगवाया।इस हेल्थ चेकअप कैम्प में सीएमओ ने 24 डॉक्टरों की टीम लगा दी।
सीएमओ ने इटावा जिला अस्पताल के अलावा सैफई पीजीआई से वरिष्ठ विशेसज्ञ डॉक्टरों को भी बुलाया।
मेडिकल चेकअप के साथ ही साथ मीटिंग हॉल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें तनाव से दूर रहने के उपाय बताये गए।
मेडिकल चेक में स्वयं एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने अपना ब्लड प्रेशर व सुगर चेक करवाया।
चेकअप के दौरान कई सिपाही ऐसे निकले जो हाई सुगर के मरीज थे ,ऐसे सिपाहियों की सूची बनाकर एसएसपी ने जिला अस्पताल व पुलिस लाइन्स भेज दी है जिनको रेगुलर ट्रीटमेंट दिया जाएगा।
24 डॉक्टर्स की विशेसज्ञ टीम ने इटावा पुलिस का मेडिकल चेकअप किया व फ्री कॉउंसलकिंग की सुविधा देने की बात कही।
इसके साथ ही सीओ सिटी डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने भी अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाया।
इस शिविर के अलावा सीएमओ ने तम्बाकू छोड़ो अभियान का भी सेमिनार कराया व लोगो से अपील की कि तम्बाकू का सेवन न करे, ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें