*इटावा-* बीती रात इटावा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी हैं।पुलिस ने अन्तर्राजिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 3 शातिर चोरों को दबोचा है।
वाहन लुटेरे गैंग के सरगना समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
लखनऊ के सरोजनीनगर,गोमतीनगर ओर मिर्ज़ापुर से लूटी गई गाड़िया समेत पकड़ा गया गैंग का सरगना कबूतर।
गैंग के सरगना कबूतर के खिलाफ दर्ज है 32 मुकदमे।
सिविल लाइन पुलिस ने बाइस ख्वाजा के पास से की गिरफ्तारी।इटावा पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ जारी है, आगे कुछ और नए नाम खुलने की संभावना।
इटावा एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने अपराध शाखा ओर सिविल लाइन पुलिस को दिया 15000 का इनाम।