28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।

*इटावा-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महेश अत्री के कुचल निर्देशन में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस पूरे शहर में आने जाने वालों की चेकिंग कर रही है व संदिग्ध लगने वाले व्यक्तियों की तलाशी व पूछताछ की जा रही है।
इसी सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत रात 11 बजे थाना चौबिया पुलिस रात में संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चेकिंग कर रही थी।
थाना चौबिया के राहिन पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को 1 मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी।
पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने मोटरसाइकिल को तेज भगा दिया।
संदिग्ध प्रतीत होने पर थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी।सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की पूरी टीम सक्रिय हो गयी तथा राहिन पुल के पास थोड़े आगे जी पुलिस ने घेराबंदी करली।
पुलिस द्वारा नाकाबंदी देख संदिग्ध ने फायरिंग करने शुरु कर दिया।
संदिग्ध की तरफ से हो रही निरंतर फायरिंग से पुलिस को भी जवाबी कार्यवाही के गोलियां चलानी पड़ी।
संदिग्ध की गोली पुलिस की जीप में लगी ,लेकिन पुलिस का कोई भी सिपाही इसमें हताहत नही हुआ।
जवाबी कार्यवाही में जब पुलिस ने गोलियां चलाई तो संदिग्ध मोटरसाइकिल से गिर पड़ा।
संदिग्ध की तरफ से फायरिंग बन्द होने पर जब पुलिस संदिग्ध के पास गई तो देखा उसके पैर में गोली लगी हुई थी।
मुठभेड़ में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से संदिग्ध घायल हो गया।
संदिग्ध के पैर में गोली लगी थी।
पुलिस ने संदिग्ध के पास से एक 315 बोर राइफल व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
जाँच करने पर ये संदिग्ध एक पेशेवर मुजरिम निकला।ये 25000 का इनामी बदमाश थानसिंह उर्फ पंछी था जो कई सालों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था।
पुलिस ने मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश को दबोचा।एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने घायल संदिग्ध के स्वास्थ्य हेतु उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी अशोक त्रिपाठी व सीओ सदर डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें