28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

इटावा पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी बदमाश को पकड़ा।

इटावा :-हत्या लूट के मामले में पिछले ढाई साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर 2 जिंदा कारतूस समेत एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। वैदपुरा थाना और क्राइम ब्रांच टीम की मिली वाहन चेकिंग के दौरान राय नगर तिराहे के पास से दबोच गया 25 हज़ार का इनामी अभियुक्त।
आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पकड़ा गया सौरभ उर्फ सुनील पुत्र जगदीश निवासी ग्राम सैफ पुर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद हाल पता डॉक्टर का मकान मोहल्ला शांति नगर थाना सदर बाजार जनपद आगरा ढाई वर्ष पहले रोहित कुमार निवासी बनामई की हत्या में अपने साथी रवि यादव इरफान और एक अन्य के साथ हत्या में शामिल था जिसमें 3 साथी पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिए गए थे ।
सौरभ ढाई साल से फरार चल रहा था जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बीती रात वैधपुरा थाना क्षेत्र के राय नगर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर छिमारा की तरफ से आ रहा था पुलिस ने जब इसको रोकने का प्रयास किया तो यह भागने की कोशिश करने लगा ।
पुलिस द्वारा युवक को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े हुए व्यक्ति से पुलिस टीम द्वारा जब अभियुक्त की तलाशी की गई तो उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 1 चोरी की मोटरसाईकल बरामद हुई।
पकड़े गए युवक सौरभ से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कलाम कुरैशी के साथ मिलकर वैधपुरा पुलिस मुठभेड़ के दौरान वह भाग निकला था तथा उसने और उसके साथियों द्वारा रोहित कुमार की हत्या की थी। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही थाने में कई मुकदमे पंजीकृत है।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें