इं. सनत तिवारी,न्यूज़ वन इंडिया,इटावा।
इटावा:-उत्तर प्रदेश के इटावा में 60 लाख की अवैध शराब वरामद।
अवैध अंग्रेज़ी शराब की 802 पेटी की एक भारी भरकम खेप बरामद हुई है।
इटावा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को चेकिंग के दौरान एक अवैध अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक मिला।आबकारी विभाग व इटावा पुलिस की संयुक्त चेकिंग चल रही थी तभी कचौरा रोड पर नगला बाबा चौराहे पर 1 ट्रक तेज़ रफ़्तार से निकला ,पुलिस को देख ट्रक ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार ओर बढ़ा दी।
संदिग्ध लगने पर पुलिस ने ट्रक को रुकवाया व पूछताछ की।
पूछताछ करने पर ड्राइवर घबराने लगा।
तभी ट्रक पर ढकी त्रिपाल को हटवाया गया ।
मामला कुछ और ही निकला।
पूरा ट्रक अंग्रेज़ी शराब की पेटियों से चकाचक भरा था।शराब की बिल्टी व कागज़ मांगने पर ड्राइवर कुछ न दे सका।
अतः जांच में पता लगा कि पूरा का पूरा ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ है।
अतः आबकारी विभाग के अधिकारी व पुलिस ट्रक को थाने सिविल लाइन ले आये तथा ट्रक को अनलोड करवाया।
ट्रक में से 802 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जो कि लगभग 60 लाख की है।
पुलिस व आबकरो विभाग उक्त मामले की जांच में जुट गया है।
बाइट:-कमल कुमार शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी,इटावा।