इटावा के थाना सिविल क्षेत्र के अंतर्गत राहतपुरा कॉलोनी में 4 लोगो की हत्याओं से हड़कंप मच गया।
सनसनी उस समय फैल गयी अवनीश नामक युवक ने सुबह पेस्ट करते वक़्त नीचे पड़ी तीन नाज़ुक बच्चियों को देखा।
मामला इटावा के राहतपुरा का है जहाँ किसी ने 3 मासूम बच्चियों को 4 मंजिला इमारत से फेंक दिया।मारने वाले के हौंसले इतने बुलंद थे कि पहले उसने इन बच्चियों की माँ का घर के अंदर ही गला दबा दिया जिससे माँ की मौके पर ही मौत हो गयी।
इसके बाद भी उस कातिल का दिल नही भर तब उसने घर मे सो रही तीन मासूम बच्चियों को भी छत से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया।
तीनो बच्चियों की उम्र 3 साल,5 साल व 7 साल है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह लोगो ने आवाजाही शुरू की।तब ये देखा गया की 4 मंजिल सरकारी कॉलोनी की बिल्डिंग के पिछले हिस्से में 3 बच्चिया पड़ी हुई है।
तीनों बच्चियों 4 मंजिला इमारत से फेंकी गई थी जिससे 2 बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गयी व तीसरी बच्ची की उपचार के दौरान सैफई में मौत हो गयी।
एसएसपी अशोक त्रिपाठी समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
यूपी पुलिस की फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड भी घटनास्थल पर जांच में जुटी।
क्राइम ब्रांच ने भी घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है।
अगर सूत्रों की माने तो 4 हत्याओ की वजह महिला के अवैध संबंध का होना हो सकता है।
इतनी दर्दनाशक घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है।
घटनास्थल का निरीक्षण करने इटावा पहुंचे आईजी रेंज कानपुर आलोक सिंह व कानपुर मंडलायुक्त सुभाष चंद्र।
आईजी आलोक सिंह बोले इटावा पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ेगी।
आलोक सिंह ने घटना के पीछे 1 से अधिक लोगो का हाथ होने की आशंका जताई।