इटावा में नही थमा चोरों का आतंक।
इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम व्यासपुरा में बीती रात चोरों ने की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
मामला रात 02:30 बजे का है जब व्यासपुरा निवासी मन्नी पाल के घर से चोरों ने साढ़े तीन लाख के जेवरात समेत 80000 रुपये का कैश लेकर भागने में सफल रहे।बकेवर थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की वारदात सामने आती हैं इसके बाबजूद भी बकेवर पुलिस चोरो पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है।
जब मन्नी पाल रात में पानी पीने के लिए उठे तो उन्होंने कमरों के दरवाजे के ताले टूटे देखे ओर कमरे से सामान गायब पाया ।आस पास के लोग भी भारी मात्रा में इकठ्ठे हो गए और खोजबीन करने पर घर से 200 मीटर दूर संदूक पड़ी पाई और कपड़ो से भरी अटैची पड़ी मिली।
ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी बकेवर आलोक राय ने घरवालो को आश्वासन दिया कि जल्द ही पुलिस इस चोरी की गुत्थी सुलझाने व चोरो को पकड़ने में कामयाब होगी।