इटावा मे डकैती के दौरान दिल्ली के अगरबत्ती कारोबारी की हत्या से सनसनी
इटावा मे डाकेजनी के दौरान दिल्ली के अगरबत्ती कारोबारी की हत्या से सनसनी
इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के मोहकम नगर मे बदमाशो ने बीती रात एक अगरबत्ती व्यापारी के यहॉ लूटपाट के बाद व्यापारी की हत्या कर दी । इस सनसनीखेज वारदात के बाद ग्रामीण बुरी तरह सहमे हुये है ।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने आज यहॉ बताया कि उमाशंकर राजपूत के घर पर डाका डाले जाने के दौरान उमाशंकर की मौत को लेकर उसके परिजनो ने चार नामजदो के साथ साथ तीन अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस हत्या से जुडे हुए तमाम बिंदुओ पर गहनता से जांच कर रही है । हत्यारोपियो की तलाश मे तीन टीमो को लगाया गया है ।
दिल्ली के उत्तमनगर मे अगरबत्ती तथा परचूनी सामान का थोक व्यापारी उमाशंकर राजपूत उम्र 30 वर्ष पुत्र कमलेश राजपूत अपने पैतृक गांव मोहकमनगर मे सोमवार को शाम 8 बजे दिल्ली से अपनी बीमार पुत्री डिम्पल को देखने आया था। रात्रि मे उमाशंकर राजपूत अपनी पत्नी शशी तथा बच्चो के साथ मकान की छत पर लेटा हुआ था रात्रि 12 बजे के आसपास लाइट आ जाने पर पत्नी शशी बच्चो के साथ नीचे कमरे मे आ गयी तभी बदमाशो ने मकान मे प्रवेश करके लूटपाट शुरू कर दी । जब बदमाशों ने उमाशंकर राजपूत को छत पर लेटा पाया इसके उपरांत बदमाशों ने उमाशंकर को जागने का भी मौका नही दिया तथा सोते हुए ही गला घोट कर हत्या कर दी ।
व्यापारी उमाशंकर राजपूत के छोटे भाई गुलशन राजपूत की शादी अभी हाल ही मे 29 जून को हुई थी जिसके जेवरात दादी शांती देवी के पास ही थे । बदमाश 4 चूडी ,एक हार ,दो जोडी झुमकी ,बेसर ,दो अगूठी ,दो पायले ,करधनी तथा घर मे रखे तीन लाख रूपये लूट ले गये । मृतक की दादी शांती देवी पत्नी शशी को लेकर कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से गांव मे आयी थी।
मृतक व्यापारी उमाशंकर राजपूत का 8 वर्षीय पुत्र प्रशांत 5 वर्षीय पुत्री खुशी तथा चार वर्षीय पुत्री डिम्पल गांव मे ही थी। एक सप्ताह पूर्व डिम्पल बीमार पड गयी जिसका इलाज पहले इटावा के निजी अस्पताल मे चला बाद मे डिम्पल को सैफई पीजीआई रिफर कर दिया गया।
सोमवार को डिम्पल की अस्पताल से छुटटी हुई ओर वह अपनी मॉ के साथ गांव पहुंची। बीमार पुत्री को देखने पहुंचे व्यापारी उमाशंकर राजपूत का दिल्ली मे अगरबत्ती तथा परचूनी सामान का बडा कारोबार बताया जा रहा है। बदमाशो के द्वारा की गयी लूटपाट मे लाखो का माल का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस को सुबह मकान के पीछे से आम के पेड के नीचे एक बक्शा मिला है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेसिंग टीम तथा डोग स्क्वाड टीमो ने सयुंक्त रूप से साक्ष्य एकत्रित किये है। एसपी सिटी विनीत जयसवाल सी ओ एस.एन. वैभव पाडेय,थानाप्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने परिजनो से घटना के वारे मे जानकारी हासिल की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।