इटावा : संतोषपुर गाव में प्रेम संबंधों को लेकर घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भेजा है।
उल्लेखनीय है कि यादव परिवार की एक लड़की वाजपेयी परिवार के एक युवक के साथ 19 फरवरी को घर से चली गयी थी। ठीक एक माह बाद युवती के परिजनों ने युवक के परिवार के लोगों को गाव में जूते चप्पल की माला पहनाकर सरेशाम घुमाया था। जिसके बाद पीडित ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अपनी फरियाद लगाई थी। पूरा मामला विधानसभा व विधानपरिषद में भी गूंजा था। मामले को लेकर केंद्र सरकार ने भी अपने प्रतिनिधि भेजे थे। पुलिस पर तभी से दोनों को पकडने को लेकर दबाव था। शहर पुलिस की मानें तो दोनों को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से पकडा गया है। युवक पुलिस की हिरासत में है।