प्रदेश में जहां योगी सरकार अपने कार्यो को लेकर जनता के बीच पार्टी और नेतृत्व के प्रति सकरात्मक माहौल पैदा कर रही है. तो वही बीजेपी के विधायक ही वर्तमान बीजेपी सरकार में धरना पर बैठने के लिए मजबूर हो रहे है. ताजा मामला सीएम योगी के गृह जिले से है. बताया जा रहा है कि स्थानीय विधायक राधामोहन गाँधी प्रतिमा के निचे धरने पर बैठे हुए है.
उन्होंने पुलिस और आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा है कि इन दोनों के मिली भगत से अवैध शराब खाने चल रहे है. मानक के विपरीत खुले ठेकों का ज्ञापन ले रहे है. अब ऐसे में ये प्रश्न उठने लगा है कि अगर पुलिस प्रशासन बीजेपी सरकार में ही बीजेपी विधायक की नही सुनते तो आम लोगों का क्या हाल होगा. आपको बता दे कि प्रदेश में शराब को लेकर महिलाये सख्त है. उनका कहना है कि शराब पर बैन लगना चाहिए. अब देखना होगा कि योगी सरकार अपने विधायक के बातों को कैसे लेते है.