मोतीपुर(बहराइच)समीर खान NOI कई वर्षो से फरार चल रहे इनामी शातिर अपराधी को थाना मोतीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस की और से जनपद में अपराधियो की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है ,इसी क्रम में थाना मोतीपुर प्रभारी निरीक्षक राम अवतार सिंह यादव के निर्देशन में अपराध को रोकने व् अपराधियों को पकड़ने के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान मे मोतीपुर थाने के वरिष्ठ उप निरिक्षक विनोद अग्निहोत्री ने एस०आई०पंच मूरत यादव सिपाही शलैश यादव आदि की टीम के साथ कतर्निया मोड़ तिराहे के पास से कल देर शाम लम्बे समय से फरार चल रहे इनामी शातिर अपराधी छिंदा सिंह उर्फ सलविन्दर सिंह उर्फ संचिविन्दर सिंह पुत्र गुरूदीप सिंह निवासी कतर्निया के टढ़वा थाना मोतीपुर को गिरफ्तार किया है प्रभारी निरीछक राम अवतार सिंह यादव ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अपराधी कई मामले में वांछित अभियुक्त था जिस पर पुलिस कप्तान ने तीन हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार शातिर अपराधी को जेल भेज दिया गया ह,पुलिस अधीक्षक की और से फरार चल रहे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है,