इन्दिरा स्टेडियम में शुरू हुआ अंतर्राज्यीय सब जूनियर फुटबॉल टूर्नामेंट,जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सी डी ओ ने किया टूर्नामेंट का उदघाटन……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय और फुटबॉल संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम में शुरू होने वाली आठ दिवसीय सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता आज पूरी सज धज के साथ शुरू हो गयी जिसका विधिवत उदघाटन जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र द्वारा किया गया जबकि इस अवसर पर उनके साथ नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार भी उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये प्रदेश के 18 मण्डलों से टीमें पहुंच चुकी हैं और आज उदघाटन के दिन उदघाटन मैच के अलावा पाँच अन्य मैच भी खेले गये।इस प्रयियोगिता का उदघाटन मैच इलाहाबाद और बरेली की टीमों के बीच खेला गया जबकि उदघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जहां फीता काट कर शुरुआत कराई गई वहीं मैच शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी की।इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी मिस्टर अन्सारी के अलावा उप क्रीड़ा अधिकारी कमाल अहमद,फुटबॉल संघ के जिला सचिव अय्यूब शाह,सरदार सरजीत सिंह व अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी तथा बाहर से आये अधिकारी व कोच गण भी मौजूद रहे।यहां ये बात याद रखने की है कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के जरिये ही सब जूनियर की प्रदेश स्तर की टीम के लिये खिलाड़ियों का भी चयन किया जाना है जिसके चयन समिति के सभी सदस्य और अम्पायर भी यहां पहुंच गये है।इस प्रयियोगिता का समापन 21 मार्च को किया जायेगा।