28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

इन चार बड़े राज्यों में नहीं दिखायी जाएगी पद्मावत, दीपिका की नाक काटने वाले को फिर इनाम की घोषणा



मुंबई: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आज से सिनेमाघरों में देखी जा सकती है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी बुधवार को विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला तेज हो गया, गुड़गांव में जहां एक स्कूल बस पर हमला किया गया तो वहीं उत्तर प्रदेश में एक संगठन ने दीपिका पादुकोण की नाक काटकर लाने वाले के लिए इनाम की घोषणा की. इसके साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क यातायात को बाधित किया.

कई राज्यों में हिंसक घटनाएं भी हुईं. जयपुर में कथित तौर पर करणी सेना के सदस्यों ने राज्य परिवहन की दो बसों को क्षतिग्रस्त किया और शहर के कलवर इलाके में एक मार्ग को अवरुद्ध किया. मुंबई और नासिक से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को पकड़ा गया. हरियाणा के गुड़गांव में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने एक बस में आग लगा दी और राजमार्ग पर यातायात बाधित किया.

इन चार राज्यों में फिल्म नहीं दिखायी जाएगी

बुधवार को लखनऊ में गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस बीच, अहमदाबाद में पुलिस ने मंगलवार रात मॉल के बाहर हुई तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं के संबंध में 50 लोगों को गिरफ्तार किया. प्रदर्शनकारियों ने शहर में तीन मल्टीप्लेक्स के बाहर खड़े 30 स्कूटरों और बाइक को आग लगा दी थी. बुधवार को विवादित फिल्म के लिए एक और बुरी खबर आयी. लगभग 75 फीसदी मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक अशर ने बताया, ‘‘ हमने चार राज्यों राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है क्योंकि स्थानीय प्रबंधन ने हमें बताया कि कानून-व्यवस्था के हालात अच्छे नहीं हैं.”

फिल्म को ममता का साथ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिल्म के समर्थन में सामने आईं. उन्होंने कहा कि राज्य में फिल्म के प्रदर्शन से उन्हें प्रसन्नता होगी क्योंकि उच्चतम न्यायालय का सम्मान किया जाना चाहिए. कोलकाता में राज्य सचिवालय में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह एक फिल्म है. इसका नाम भी बदल दिया गया. जिन राज्यों में समस्या आ रही है वहां भाजपा का शासन है.”

बच्चों का क्या कासूर

गुड़गांव में इस बीच स्तब्धकारी घटना हुई. यहां उन्मादी भीड़ ने एक स्कूल बस पर हमला कर दिया. बस में सवार जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल के करीब 20-25 छात्र अपने घर जा रहे थे. तभी फिल्म का विरोध कर रहे एक समूह के करीब 60 कार्यकर्ताओं ने बस पर डंडों से हमला कर दिया और चालक से बस रोकने को कहने लगे. गुड़गांव पुलिस के पीआरओ रविंद्र कुमार ने कहा कि जब चालक ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने वाहन पर पथराव किया. स्कूल बस में मौजूद स्कूल के स्टाफ के लोगों ने बच्चों को सीट के नीचे घुसने को कहा और चालक से कहा कि वह बस ना रोके. कुमार ने कहा, ‘‘ डरे हुए बच्चे मदद के लिए चिल्ला रहे थे. सौभाग्य से हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ.”

घोषणा: जो दीपिका पादुकोण की नाक काटेगा, उसे नकद पुरस्कर दिया जायेगा

कानपुर क्षत्रिय महासभा ने घोषणा की कि जो भी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटेगा, उसे नकद पुरस्कर दिया जायेगा. क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजावत ने कहा, ” हमने कानपुर वासियों से इनाम में देने के लिये करोड़ों रूपये की धनराशि एकत्र की है और जो भी दीपिका पादुकोण की नाक काट कर लायेगा उसे यह धनराशि दी जायेगी.”

इच्छा मृत्यु तक की नौबत

मध्य प्रदेश के रतलाम में करणी सेना की महिला शाखा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से फिल्म पर रोक लगाने या उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की मांग की. रतलाम जिला करणी सेना की महिला शाखा की उपाध्यक्ष मंगला देवड़ा ने बताया, ‘‘हमने राष्ट्रपति से मांग की है कि रानी पद्मावती के सम्मान की रक्षा नहीं कर पाने के कारण या तो वह हमें मौत को गले लगाने की अनुमति दें या फिर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दें.”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें