नई दिल्ली : देश के कई ऐसे युवा हैं जो अपना भविष्य अच्छी जॉब में सवारना चाहते हैं. इसलिए वो कड़ी मेहनत करते हुए नौकरी के इंतजार में बैठे रहते हैं। लेकिन अब अापको जॉब के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी कर कुल 14 पदों पर भर्ती के लिए अावेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार 13 जून से पहले आवेदन कर सकते है।डिप्लोमा धारक यह सुनहरी मौका बिल्लकुल भी न हाथ से जाने दें। क्योंकि इस जॉब से अापका भविष्य संवर जाएगा।
Institute का नाम जाने
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
क्सा हैं पोस्ट और पद -14
इंजीनियरिंग सहायक
तकनीकी अभिकर्ता
अतिम तिथि
13 जून 2017
एेज क्या होनी चाहिए
18 से 26 साल
चयन प्रकिया
लिखित परीक्षा के आधार पर।
शैक्षणिक योग्ता – ITI में डिप्लोमा किया हो।
इतनी मिलेगी सैलरी
इंजीनियरिंग सहायक
– 11900 से 32000 रुपए
तकनीकी अभिकर्ता
– 10500 से 24500 रुपए
कैसे करे अावेदन – इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट www.iocl.com पर 13 जून से पहले अावेदन कर सकते है।