वाराणसी. यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा के उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित विपक्षी खेमा जहां महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने की तैयारी में है तो वहीं भाजपा भी अपनी तैयारी में जोर- शोर से जुटी है। महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई पेंच नहीं फंसे इसके लिये अभी भी से ही इसका खाका तैयार किया जा रहा है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पहले ही सीटों को लेकर बसपा के आगे झुकने का इशारा दे दिया है, हालांकि कांग्रेस के अभी महागठबंधन में शामिल होने को लेकर सस्पेंस है । निषाद पार्टी ने भी सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, पीस पार्टी का रूख साफ नहीं है। कहा यह भी जा रहा है कि पूर्वांचल में महागठबंधन के सीटों को लेकर भी लगभग सहमति बन चुकी है।
बसपा के हिस्से में आयेगी यह सीट
बसपा को पूर्वांचल में महाराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, देवरिया, घोसी और डुमरियागंज सीट मिल सकती है। महाराजगंज सीट से गणेश शंकर पांडेय को टिकट मिलना तय है, वहीं देवरिया से जीएम सिंह को चुनाव लड़ाने की चर्चा है। वहीं डुमरियागंज सीट से आफताब आलम का भी टिकट लगभग पक्का है।
सपा को मिल सकती है यह सीट
हाल ही में लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद सपा के हिस्से गोरखपुर और फूलपूर सीट मिलनी तय है। इसके अलावा बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, आजमगढ़ और भदोही सीट सपा के हिस्से में आ सकती है। सपा के हिस्से वाली सीट से ही निषाद पार्टी को एक या दो सीटों पर चुनाव लड़ाया जा सकता है।
कांग्रेस के हिस्से आ सकती है यह सीट
महागठबंधन में कांग्रेस अगर शामिल होती है, तो उसे वाराणसी की सीट मिलनी तय है। इसके अलावा कुशीनगर सीट भी कांग्रेस को दी जा सकती है। कुशीनगर से कांग्रेस के पूर्व गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह का टिकट लगभग तय है।