28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

इन 10 देशों में बिकता है सबसे महंगा पानी, 1 बोतल की कीमत आपकी 20 बोतल के बराबर

​Thehook desk :

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जाती है पानी एक बड़ी समस्या बनती जाती है। ये हाल सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों का है। भारत में जहां पानी की एक बोतल की कीमत 15- 20 रुपए है। वहीं दुनिया के कई ऐसे देश भी हैं जहां पानी खरीदना कोई मामूली बात नहीं है। कई देशे ऐसे भी हैं जहां एक बोतल की कीमत 222 रुपए भी हैं। आइए जानते हैं इन देशों के बारे में….

नार्वे – अगर आप नॉर्वे घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए यहां 1.5 लीटर पानी के एक बोलत की कीमत करीब 3.3 डॉलर है। यानी इसकी कीमत 215 रुपए है। वैसे लीविंग स्‍टैंडर्ड के मामले में नार्वे को दुनिया के सबसे बेहतरीन देशों में गिना जाता है।

ऑस्‍ट्रेलिया- ऑस्‍ट्रेलिया के बारे आपने बहुत सारी बातें सुनी होंगी। खास कर यहां की खूबसूरती। नार्वे की तरह ही ऑस्टेलिया में भी पानी महंगी मिलती है। यहां 1.5 लीटर के पानी के एक बोतल की कीमत करीब 2.8 डॉलर है। यानी 1 बोतल खरीदने के लिए आपको 182 रुपए देने होंगे।

जिंम्बाब्वे- जिंम्बाब्वे भी उन देशों में शामिल है, जहां पानी के लिए काफी ऊंची कीमत देनी पड़ती है। यहां 1.5 लीटर के पानी के एक बोतल की कीमत करीब 2.7 डॉलर है।

फिनलैंड- नार्वे की तरह ही फिनलैंड को के लाइफ स्‍टैंडर्ड काफी ऊंचा माना जाता है। जाहिर सी बात है लाइफ स्‍टैंडर्ड ऊंचा होगा तो चीजें भी महंगी होंगी।यहां 1.5 लीटर के पानी के एक बोतल की कीमत करीब 2.6 डॉलर है।

न्‍यूजीलैंड- न्यूजीलैंड भी उन देशों में शामिल है, जहां पानी के लिए काफी ऊंची कीमत देनी पड़ती है। यहां 1.5 लीटर के पानी के एक बोतल की कीमत करीब 2.9 डॉलर है।

आइसलैंड- फिनलैंड की तरह ही आइसलैंड यूरोपीय देश है। बाकी देशों की तरह यहां का भी लाइफ स्‍टैंडर्ड काफी ऊंचा माना जाता है। हालांकि ऊंचे लाइफ स्‍टैंडर्ड के साथ ही यहां पानी की कीमतें भी काफी ऊंची हैं। यहां 1.5 लीटर के पानी के एक बोतल की कीमत करीब 2.4 डॉलर है।

वेनेजुएला- वेनेजुएला एक दक्षिण अमेरिकी देश है। दुनिया भर में इसे एक पेट्रोलियम निर्यातक देश के तौर पर जाना जाता है। ये देश दुनिया के बड़े ऑयल प्रोड्यूसर में से हैं और यहां तेल पानी से भी सस्ता है। हालांकि यहां के लोगों को पानी सबसे ऊंची कीमत देनी पड़ती है।

ग्‍वेर्नसे- ग्‍वेर्नसे ब्रिटिश महारानी के क्राउन के तहत आने वाला एक स्‍वतंत्र द्वीपीय देश है। यह इंग्लिश चैनल के नजदीक स्थित है। यहां के लोगों को भी पानी की काफी ऊंची कीमत देनी पड़ती है।

स्‍वीडेन-स्‍वीडेन भी उन देशों में शामिल है, जहां पानी के लिए काफी ऊंची कीमत देनी पड़ती है। यहां 1.5 लीटर के पानी के एक बोतल की कीमत करीब 2.29 डॉलर है। भारत के हिसाब से देखा जाए तो मौजूदा समय में यह कीमत करीब 152 रुपए है।

प्‍यूर्टो रिको- प्‍यूर्टो रिको अमेरिका से लगे कै‍रेबियाई द्वीप समूह का देश है।यहां 1.5 लीटर के पानी के एक बोतल की कीमत करीब 1.97 डॉलर है। लीविंग स्‍टैंडर्ड के लिहाज से प्‍यूर्टो रिको को भी बेहतर देश माना जाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें