फतेहपुर, NOI |शनिवार को सपा के फायर ब्रांड नेता नगर विकास मंत्री मो. आजम खां ने दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना बुखारी निशाना साधते हुए कहा कि वे अटैची वाले नेता है। मुस्लिम समाज के लोग इनसे सावधान रहें। कहा कि जब केंद्र में अटल बिहारी की सरकार बनी थी, तो यही बुखारी ने शाइनिंग इंडिया की बस में सवार होकर भाजपा के लिए काम किया था। बिंदकी व शहर की जनसभा में कैबिनेट मंत्री ने नोटबंदी, गंगा बचाओ व बेटी बचाओ में प्रधानमंत्री को घेरा। कहा कि बसपा के संस्थापक कांशीराम ने अयोध्या में तोड़ी गई बाबरी मस्जिद में शौचालय बनवाने की बात कही थी। स्वयं को विवादित होने की वजह बताते हुए कहा कि भाजपा के लोग उन्हें पिल्ला, कुत्ता कहते हैं तो वे उन्हें क्या कहेंगे। कहा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तुम्हारी कौम के नाम पर एक भी जिला नहीं बनाया। अकबरपुर जिला अकबर बादशाह के नाम था, उसे भी खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने वाले असफाक उल्ला खां, पाकिस्तान से लोहा लेने वाले वीर अब्दुल हमीद, अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की कुर्बानी का भी जिक्र कर देश के प्रति कौम का त्याग बताया। मुसलमानों को न बटने का संदेश देते हुए कहाकि एक सीट भी हार गई तो बसपा भाजपा गठबंधन की सरकार आएगी। तब जौहर यूनिवर्सिटी के बहुत बुरे दिन आएंगे। सपा आई तो अच्छे दिन आएंगे। उन्होंने ¨बदकी में जहानाबाद सीट के प्रत्याशी मदन गोपाल वर्मा, बिदंकी सीट के रामेश्वर दलाल गुप्ता एवं शहर में सदर सीट के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी, अयाह -शाह के अयोध्या प्रसाद पाल के जिताने का फरमान किया। इस मौके पर जगनायक ¨सह यादव, अचल ¨सह, महेंद्र बहादुर बच्चा ¨सह, वीरेद्र यादव, बिपिन यादव, वसीम अंसारी, रियासत अली रहे।