सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर स्थित रामकोट इलाहाबाद बैंक में स्वयं सहायता समूह की वसूली में जमकर फर्जी तरीके से लगभग 10 लाख रूपये का किया गया घोटाला ।
इलाहाबाद बैंक प्रबंधक व फ्रेंचाइजी की मिलीभगत से लगभग 50 लोगों से फर्जी तरीके से 25-25 हजार रुपया बैंक प्रबंधक व फ्रेंचाइजी ने राम कोट क्षेत्र में गरीब किसानों से धन जमा कराया गया।
जबकि बैंक प्रबंधक द्वारा खाता मैं एक मुक्त समाधान योजना के अंतर्गत खाता पूर्व में बंद किया जा चुका था परंतु खाते की वसूली संजय सिंह फ्रेंचाइजी कर्मी द्वारा बराबर धोखाधड़ी करके पैसा वसूली की गई है ।
जिस का विवरण बैंक द्वारा निर्गत आदेश प्रमाण पत्र पर खाता संख्या वसूली की गई धनराशि पर अंकित नही है जबकि उनकी अदायगी उनके परिजनों के बचत खाते के किसान कार्ड से की गई है। जिसका विवरण अदेय प्रमाण पत्र पर किया जाना चाहिए था ।
मगर ऐसा नही किया गया ।
जिन किसानों से वसूली की गई है।उदाहरण स्वरूप कुछ इस प्रकार के नामों से रूपये जमा कराये गये है जिनके नाम इस प्रकार है . जय से राजरानी पत्नी विजय शंकर की वसूली उनके पति विजय शंकर के खाते से की गई है.सीमा पत्नी मुल्लों की वसूली उनके पति के बचत खाते से की गई है जबकि खाता बंद था .मंजू पत्नी सुरेश की वसूली उनके पति सुरेश के बचत खाते से की गई है जबकि खाता बंद था परंतु आदेश प्रमाण पत्र वसूली की गई राशि का विवरण अंकित नहीं किया गया है ।खाता जबकि बंद था। और तो और इन किसानों गरीब मजदूरों की सहायता समूह गायत्री स्वय सहायता समूह में बना था मगर धन वसूली भीमराव शगुन समूह में किया गया है. करीबन 10 लाख रुपया गरीब किसानों का बैंक प्रबंधक वाह फ्रेंचाइजी कर्मी संजय सिंह द्वारा जमकर घोटाला किया गया