सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा 27मई 2018इलाहाबाद बैंक शाखा गोण्डा देवरिया (रामपुर मथुरा )के शाखा प्रबंधक की निराली है कार्य शैली । वसूली के लिये बकायादारो के घर पर जाकर देते हैं माँ बहन की गालियाँ ।मुख्यमन्त्री से गई शिकायत ।
इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंध पी.सी.मीना द्वारा अभद्रता किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है ।रामपुर मथुरा कस्बा निवासी अमित कश्यप पुत्र डॉक्टर रामकुमार कश्यप ने मुख्यमन्त्री सहित अन्य उच्चाधिकारियो को दिये गये प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया है कि हमने प्रधान मन्त्री मुद्रा योजना के अंतर्गत दो लाख का विषयगत बैंक ऋण वर्ष 2016 मे लिया था । उस धन राशि से’ आधार बनाने की मशीने लाया था और अपना बिजिनेस सेंटर घर पर चलाता हूँ । 25मई के दिन करीब 2बजे शाखा प्रबंधक पी.सी.मीना आये और माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियाँ देने लगे और कहा की तुम चोर हो । एक लेपटॉप आधार मशीन बिजिनेस सेंटर से उठा ले गये । कहा कि जब ऋण की अदायगी कर दोगे तभी लैपटॉप व आधार मशीन वापसी होगी।इन्होने मुख्यमन्त्री को दिये गये प्रार्थना पत्र मे कहा है कि शाखा प्रबंधक की अमर्यादित कार्य शैली से मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के साथ साथ बेइज्जती व मानहानि हुई है ।ज्ञात हो शाखा प्रबंधक की कार्य शैली को लेकर लोगो मे चर्चा की विषय बनी हुई है ।