नई दिल्ली, एजेंसी । मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद(MNIT, Allahabad) में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जारी विज्ञापन की जानकारी इस प्रकार हैं।
पदों का विवरणः जोनल मैनेजर, अकाउंटेंट, एडमिन एंड एचआर, टेक्निकल असिस्टेंट, इत्यादि
कुल पदों की संख्याः 31
शैक्षणिक योग्यताः पदों के अनुसार अलग-अलग
आयु सीमाः संस्थान के नियमानुसार लागू
अंतिम तिथिः 25 अप्रैल, 2017
कैसे करें आवेदनः आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अंतिम तिथि से पहले संबंधित पते पर भेजें
यहां भेजें आवेदनः ‘ऑपिस ऑफ द डीन(रिसर्च एंड कंसल्टेंसी), मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद-211004’
संबंधित वेबसाइट का पताः www.mnnit.ac.in