28 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

इसी वर्ष पीएम मोदी से मिलना चाहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप: व्हाइट हाउस

 



वाशिंगटन (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष के आखिर में अमेरिका का दौरा करेंगे और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप उनकी मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल पीएम मोदी की मेजबानी करना चाहते हैं।  व्‍हाइट हाउस ने हालांकि अभी कोई तारीख नहीं बताई है लेकिन एक बयान जारी किया है।

व्हाइट हाउस की वेबसाइट में प्रकाशित बयान में कहा गया है: ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें हालिया विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक सुधार एजेंडे का समर्थन किया है और भारत के लोगों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह इसी वर्ष पीएम मोदी से मुलाकात करने को लेकर उत्सुक है।’

आपको बता दें कि इससे पहले दोनों नेताओं में पहली बातचीत नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई थी। इसके बाद मोदी और ट्रंप ने 24 जनवरी को बात की थी और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने की बात कही थी।

पीएम मोदी के यूएस दौरे से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात जुलाई में जर्मनी में होने वाली जी-20 समिट होगी। बीते 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप से जिन कुछ चुनिंदा विदेशी नेताओं ने फोन पर बात की थी उनमें पीएम मोदी भी शामिल थे।  वहीं नंवबर में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों में  ट्रंप को मिल जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उन्हें सबसे पहले जीत की बधाई देने वाले नेताओँ में से एक थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें