28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

इस्लाम के विपरीत है लाउडस्पीकर का प्रयोग: तथागत रॉय


त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने अपने बयान से विवाद पैदा कर दिया है। तथागत रॉय ने कहा है कि अजान की वजह से ध्वनि प्रदूषण होता है। उन्होंने पटाखों से होने वाली आवाज की तुलना मस्जिदों की अजान से करते हुए ट्वीट किया, ‘कुछ वर्षों से हर दिवाली पटाखों से ध्वनि प्रदूषण होने की बात पर झगड़ा शुरू होता है। लेकिन, सुबह साढ़े 4 बजे लाउंडस्पीकर से अजान होती है तब क्यों कोई विवाद नहीं होता?’
तथागत रॉय पिछले सप्ताह भी अपने बयान की वजह से सुर्खियों में रहे। उन्होंने दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाने को साम्प्रदायिक साजिश बताया था।

लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल

त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने कहा ‘दरअसल, सेक्युलर भीड़ की अजान से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर चुप्पी ने मुझे हैरानी में डाल दिया। कुरआन या किसी हदीस में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का सुझाव नहीं दिया गया है।’ रॉय ने दावा करते हुए कहा ‘अजान करने वाला व्यक्ति अगर मीनारों से अजान कर रहा है, यह इसलिए क्योंकि वहां मीनार है। इसी तरह लाउडस्पीकर का प्रयोग भी इस्लाम के विपरीत है।’

पिछले हफ्ते भी किया था विवादित ट्वीट

पिछले हफ्ते रॉय ने ट्वीट किया था कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में पटाखों की खरीददारी पर लगी पाबंदी का समर्थन कर रहे हैं वे याद रखें कि अगली बार हिंदू के दाह संस्कार को निशाना बनाया जाएगा। इस ट्वीट के पक्ष और विरोध दोनों में ही प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

ट्वीट पर किया बचाव

बाद में रॉय ने ट्वीट पर अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने पटाखों की तुलना अजान से नहीं की थी लेकिन उन्होंने लाउडस्पीकर के प्रयोग पर अपना पक्ष रखा था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें