नई दिल्ली ,एंजेसी। देसी टर्न हॉलीवुड एक्टर इरफान खान को उनके फैंस से ऐसा तोहफा मिला है जो लगता नहीं की वो कभी इसे भुला पाएंगे।
दरअसल जब वह सिक्किम के गंगटोक पहुंचे तो उन्हें अनुमान भी नहीं की इतनी बड़ी संख्या में उनके फैंस उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंच जाएंगे। इरफान उन्हें देख आश्चर्यचकित रह गये।
वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए गंगटोक पहुंचे थे। गौरतलब है कि गंगटोक में बॉलीवुड फिल्मों का अच्छा खासा बाजार है। उनके फैंस के शांत होने के बाद वह फैंस से मिले। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी मिलने वालों ने उन्हें धन्यवाद दिया।
यहां के लोग बहुत अच्छे और खूबसूरत
फैंस ने बताया कि उनकी हॉलीवुड फिल्मों के डीवीडी पर देखा है और उनके काम को उन लोगों ने सराहा। फैंस से मिलकर इरफान ने कहा कि ये एक अनोखा अनुभव रहा।ऐसी जगह आकर खुशी होती है जहां सिनेमा तक पहुंच कम होने के बावजूद लोग बॉलीवुड कलाकारों को इतना पसंद करते हैं।इरफान ने कहा यहां के लोग बहुत अच्छे और खूबसूरत हैं। इरफान की आने वाली फिल्मों सबा कमर के साथ डूब:नो बेड ऑफ रोजेज है।