आपने सुना तो होगा ही हमारे बॉलीबुड की भी कई एक्ट्रेस अपने फिगर को सुधारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। ऐसा ही कुछ मॉडल और टीवी सेलेब्स केटी प्राइस ने भी किया। जिससे वे एक बार फिर चर्चा में हैं। केटी ने अपने शरीर को सही अाकार देने के लिए सर्जरी का सहारा लिया है। उनकी इच्छा थी कि वह अपने शरीर को सुढोल लुक दें। केटी पहले भी कई बार सर्जरी करवा चुकी हैं लेकिन इस बार वह काफी खुश नजर आ रही हैं।
केटी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने लिखा है, “अब मैं अपने शरीर के साथ बहुत खुश हूं।” उन्होंने अपने सर्जन की भी तारीफ की, जिन्होंने उनके शरीर को एेसी लुक दी। उन्होंने कहा, “प्लोवियर ने मेरी जो सर्जरी की और मुझे जो उपचार दिया, वह बेहतरीन है।