28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

इस खिलाड़ी ने उड़ाया ऑस्ट्रेलिया का मजाक

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया के दिग्गज ऑफस्पिनर हरभजन सिंह ने कंगारुओं क सूपड़ा साफ होने की भविष्यवाणी की थी। भज्जी ने कहा कि यदि ऑस्ट्रेलिया बहुत अच्छा भी खेली, तो सीरीज 3-0 से भारत के पक्ष में ही जाएगी। मगर पहले टेस्ट के नतीजे अकल्पनीय निकले। भारत न सिर्फ 333 रनों के बड़े अंतर से हारा, बल्कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली।

हालांकि, इस तरह की भविष्यवाणी करने वाले भज्जी अकेले नहीं थे। कई दिग्गज खिलाड़ियों का ऐसा ही मानना था। इस सीरीस से पहले भज्जी ने कहा, “मेरी नजर में यह सबसे कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम है जो भारत के दौरे पर आ रही है। इस टीम में भारतीय परिस्थितियों में खेलने की क्षमता नही है। यह सीरीज के बार फिर 4-0 से भारत जीत सकता है।”

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भज्जी ने ट्वीट कर स्टीव स्मिथ और उनकी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया:इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भज्जी से फिरकी लेते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्वीट को रिट्वीट किया। बाए हाथ के इस बललेबाज ने भज्जी को उनके बोल याद दिलाए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें