28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

इस दांव का कोई तोड़ नहीं, जनता कहेगी ‘जियो मुकेश अंबानी’


छह महीने तक फ्री डेटा और कॉलिंग देने वाले जियो ने जब 303 रुपए के पहले रीचार्ज पर तीन और महीने के लिए फ्री सर्विस (समर सरप्राइज ऑफर) का वादा किया, तो TRAI ने लंगड़ी लगा दी. TRAI यानी टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया, यानी वो संस्था जो टेलिकॉम कंपनियों पर लगाम कसती है. TRAI के कहने पर जियो को अपना ‘समर सरप्राइज ऑफर’ वापस लेना पड़ा, लेकिन अब जियो एक नया ‘ढन ढना ढन ऑफर’ ले आया है.

जियो के इस नए प्रमोशनल ऑफर के तहत यूजर्स तीन महीने तक और इसकी फ्री सर्विसेस का फायदा उठा सकेंगे. जियो के ‘ढन ढना ढन ऑफर’ के अंडर में 309 और 509 रुपए के रीचार्ज पर रोजाना 1 से 4 जीबी तक डेटा मिलेगा.

क्या है ‘ढन ढना ढन ऑफर’

जियो ‘ढन ढना ढन ऑफर’ उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लाया है, जो जियो समर सरप्राइज ऑफर वापस लिए जाने तक इसे सब्रक्राइब नहीं कर पाए थे. इस नए ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को बस जियो की प्राइम मेंबरशिप लेनी पड़ेगी. जो यूजर्स समर सरप्राइज ऑफर का हिस्सा बन चुके हैं, उन्हें इस नए ‘ढन ढना ढन ऑफर’ का फायदा नहीं मिलेगा.


अभी तक क्या था

जियो ने फरवरी में अनाउंस किया था कि 31 मार्च के बाद जियो यूज करने के लिए यूजर्स को 99 रुपए देकर प्राइम मेंबरशिप लेनी पड़ेगी, जिसके बाद सालभर तक उन्हें वो हर महीने 303 रुपए का रीचार्ज कराके फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे. प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए यूजर्स को 1 से 31 मार्च तक का वक्त दिया गया था, लेकिन 31 मार्च की शाम जियो ने घोषणा की कि प्राइम मेंबरशिप लेने की मियाद 15 अप्रैल तक बढ़ गई है और 15 अप्रैल तक 303 रुपए का रीचार्ज कराने वाले यूजर्स को तीन महीने और फ्री सर्विसेस मिलेंगी. रीचार्ज की सर्विस इन तीन महीनों के बाद जुलाई से शुरू होंगी.


वोडाफोन की शिकायत पर TRAI ने जियो की इस सुविधा पर ऑब्जेक्शन लगाया था, जिसकी वजह से जियो को समर सरप्राइज ऑफर वापस लेना पड़ गया. ऐसे में जो लोग 99 रुपए की मेंबरशिप लेकर 303 का रीचार्ज करा चुके थे, उन्हें तो समर सरप्राइज ऑफर मिलना तय था, लेकिन जो यूजर्स रीचार्ज नहीं करा पाए, वो खुद को ठगा महससू कर रहे थे. उन्हीं के जज्बातों को ध्यान में रखकर जियो ‘ढन ढना ढन ऑफर’ ले आया है.

जानिए इस नए ऑफर का हर पहलू

‘ढन ढना ढन ऑफर’ के तहत यूजर्स 309 या 509 रुपए की रीचार्ज कराके तीन महीने तक फ्री सर्विस ले सकेंगे. ऐसे में अब तक प्राइम मेंबरशिप न ले पाने वाले और नए यूजर्स को 408 रुपए (99 रुपए की मेंबरशिप और 309 रुपए का पैक) या 608 (99+509 रुपए) का रीचार्ज कराना होगा, जिससे उन्हें 28 दिनों तक फ्री डेटा और कॉलिंग की सर्विस मिलेगी. एक बार रीचार्ज कराने पर आपको 84 दिनों तक (28×3 दिन) जियो की फ्री सर्विस मिलती रहेगी.


309 रुपए के पैक में रोजाना एक जीबी और 509 रुपए वाले पैक में रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा. नए और पुराने टैरिफ रेट्स में 10 रुपए से भी कम का अंतर है. जियो की वेबसाइट और माइ जियो ऐप के मुताबिक 309 वाले टैरिफ की असल कीमत 349 और 509 वाले टैरिफ की असल कीमत 549 रुपए है, लेकिन ऑपरेटर 40 रुपए का डिस्काउंट अलग से दे रहे हैं. साथ ही, रिलायंस जियो ने ‘ढन ढना ढन ऑफर’ बंद होने की कोई तारीख नहीं बताई है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें