28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

इस दिन धरती के करीब से गुजरेगा एस्टरॉयड, धूमकेतु का भी होगा दीदार

19 अप्रैल के रोज आसमान पर नजर बनाए रखें क्योंकि इस दिन 2 ऐसी खगोलीय घटनाएं होने जा रही हैं जो सदियों में एक बार होती हैं. नासा के मुताबिक एक एस्टरॉयड यानी क्षुद्र ग्रह और एक धूमकेतु धरती के बेहद करीब से गुजरेंगे. हालांकि इनसे किसी खतरे की आशंका नहीं है.

क्षुद्र ग्रह का होगा दीदार
नासा के मुताबिक 2014 JO25 नाम का एस्टरॉयड धरती से करीब 18 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. ये दूरी धरती और चांद के बीच के फासले से करीब 4.6 गुना ज्यादा है. इसके बाद 500 साल बाद ये एस्टरॉयड धरती के इतना करीब आएगा. इस क्षुद्र ग्रह का आकार करीब 650 मीटर है और ये चंद्रमा की सतह से दोगुना चमकीला है.

छोटे टेलीस्कोप से नजर आएगा एस्टरॉयड 
वैज्ञानिकों के मुताबिक ये एस्टरॉयड सूरज की दिशा से धरती की ओर बढ़ रहा है. इसे 19 अप्रैल के बाद के अगले दो दिनों तक छोटे टेलीस्कोप की मदद से देखा जा सकेगा. हालांकि छोटे आकार के क्षुद्र ग्रह तकरीबन हर हफ्ते धरती के करीब से गुजरते हैं लेकिन इतने बड़े एस्टरॉयड धरती के करीब कम ही दिखते हैं. इससे पहले साल 2004 में तूतिस नाम का क्षुद्र ग्रह धरती की कक्षा के नजदीक आया था. इसका फासला धरती और चांद के बीच की दूरी से करीब 4 गुना ज्यादा था. साल 2027 में भी 800 मीटर आकार का क्षुद्र ग्रह धरती से करीब 3.80 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा.

नजर आएगा धूमकेतु 
लेकिन 19 अप्रैल को आसमान सिर्फ इसी खास नजारे का गवाह नहीं बनेगा. इस रोज पेनस्टार्स नाम का धूमकेतु भी धरती के करीब आएगा. नासा की गणना के हिसाब से ये धूमकेतु धरती से करीब 1.75 करोड़ किलोमीटर दूरी से होकर गुजरेगा. सुबह के वक्त इस धूमकेतु को दूरबीन या सामान्य टेलीस्कोप से देखा जा सकता है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें