सीतापुर -अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां : हजरत गुलजार शाह मेला मैदान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीतापुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती कैसर जहां के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार, किसान विरोधी तथा बेरोजगार युवाओं के साथ उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस देश के चौकीदार ने पूरे देश को अम्बानी के हाथ बेचने का काम किया है ।जिसके चलते देश के उधोग धंधे चौपट हुए हैं बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम नहीं किया गया ,डीजल पेट्रोल महंगा हुआ तथा किसानों को न तो उनकी फसलों का सही दाम मिला ,खादों के दाम बढे है किसानों के खातों में 2000 हजार रुपये डालकर देश के चौकीदार ने देश के किसानों को ठगने का काम किया है ।
उन्होंने भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार आयी तो बेरोजगारों को रोजगार ,किसानों के खातों में हर माह 6000 हजार रुपये, सरकारी नौकरियों में फार्म भरने वाले बेरोजगार युवकों को निशुल्क व्यवस्था की जाएगी साथ ही युवाओं द्वारा किसी भी प्रकार का रोजगार करने पर संबंधित विभाग से कोई भी अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी ।उन्होंने सीतापुर ससदीय क्षेत्र से लोकप्रिय ईमानदार कांग्रेस प्रत्याशी कैसर जहां को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। वही पर राहुल की जनसभा में विशाल जनसभा की उपेक्षा जनता बहुत कम थीं इस रैली से यह जाना जाता है की लोकसभा चुनाव में कैशर जहाँ धरा शाही हो सकती है कैशर जहाँ को लोकसभा चुनाव जितने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी इस अवसर पर डॉ. अम्बार रिजवी ,रामलाल राही, हरीश बाजपेयी रामपाल यादव,रामगोपाल मिश्रा, अनिल वर्मा,जासमीर अंसारी, कैसर जहां के अतिरिक्त भोलानाथ बाजपेई रजनीश मिश्रा रमेश चंद्र गौड़, नरेश चंद्र गौड़ , शाकिर अली प्रधान शंकरपुर त्यौला आदि लोग मौजूद थे।