लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार के दौरान मंत्री रहे आजम खान सीएम अखिलेश के बेहद करीबी नेताओं में से एक थे, हालांकि अब दोनों नेताओं को जनता ने सत्ता से बेदखल कर दिया है, लेकिन आज भी आजम-अखिलेश के संबंधों की चर्चा होती रहती है।
दरअसल बीते दिन आजम खान ने सेना को लेकर बेहद ही घिनौना बयान दिया था, जिसके खिलाफ बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य कई दलों के नेताओं ने अपनी आवाज बुलंद की, आजम के बयान पर पलटवार करते हुए यूपी की भाजपा सरकार के ऊर्जा मंत्री और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि आजम खान अखिलेश यादव के इशारे पर विवादित बयान देते हैं।
श्रीकांत ने कहा कि आजम अपने बयानों के जरिए सरकार को डराने का प्रयास कर रहे हैं। सेना पर आजम खान की टिप्पणी पूरी तरह से गलत है। ऐसी टिप्पणी पर देश उन्हें माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अपने काले कारनामों के सामने आने का आजम को इल्म है इस लिए इस तरह के बयान देते रहते हैं।
योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि योगी राज में भ्रष्टाचार करने वाले नहीं बचेंगे, उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले नेता, अधिकारी सब नपेंगे, सब पर कार्रवाई होगी। प्रदेश सरकरा के मंत्री ने कहा कि अगर आजम/विपक्ष को टिप्पणी करना हो तो सरकार पर करे न कि सेना पर। इस तरह के गलत बयानबाजी से सीमा की रक्षा कर रहे जवानों का मनोबल गिरता है।