28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

इस महिला ने पिछले 25 सालों से बालों में नहीं की कंघी, पढे पूरी खबर

दिल्ली, एंजेंसी। लड़कियों को काले, घने और लंबे बालों का हमेशा शौक रहता है लेकिन एक ऐसी भी महिला है जिसे अपने बालों से इस कदर प्यार है कि अब वह दुनिया में सबसे लंबे बालों वाली महिला के नाम से जानी जाती हैं। उसके बाल सिर्फ लम्बे ही नहीं, बहुत-बहुत लम्बे हैं। यहां तक कि दुनिया में सबसे लम्बे बालों वाली महिला का विश्व रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।

लम्बे बालों की वजह से उन्हें प्रसिद्धि तो मिल गई पर जीवनसाथी मिलने में बहुत परेशानी हुई। इतने लम्बे बालों की वजह से कोई उनसे शादी करने को तैयार ही नहीं होता था और आशा थीं कि बाल कटाने को तैयार नहीं होती थीं। आखिरकार एक हेयर ड्रेसर ‘इमानुएल शेग’ की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने आशा से शादी करने की इच्छा जाहिर की। चूंकि इमानुएल हेयर ड्रेसर थे तो उन्हें आशा में सबसे ज्यादा उनके लंबे बाल पसंद आए।

ये हैं अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली आशा मंडेला जिसके बाल 55 फीट लम्बे हैं और बालों का वजन है करीब 20 किलो है। आशा को बाल साफ करने में एक बार में शैंपू के 6 बोतल लग जाते हैं और फिर उन्हें सुखाने में दो दिन लगते हैं। इतनी ज्यादा लम्बाई होने के कारण पिछले 25 सालों से उन्होंने बालों में कंघी तक नहीं की है। आपको बता दें कि आशा जब खिड़की पर खड़े होकर बाल सुखाती है तो बाल जमीन छू रहे होते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें