नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए सबसे बड़ी खबर आई है। दरअसल फरवरी महीने में हुए विधानसभा चुनाव में तीनों राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड बीजेपी के खाते में आ गए हैं। एक तरफ जहां त्रिपुरा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर नागालैंड और मेघालय में बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
त्रिपुरा में मिले स्पष्ट बहुमत के बाद वहां पर्यवेक्षक मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर विधायकों से चर्चा करने वाले हैं। आपको बता दें कि त्रिपुरा में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बिप्लव देव सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं। त्रिपुरा में बीजेपी को 2013 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 1.5 फीसदी वोट मिले थे और 50 में 49 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी, जबकि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को 43 फीसदी वोट मिले हैं।
वहीं इस जीत के बाद आज त्रिपुरा में माणिक सरकार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं नागालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने की दिशा में अग्रसर है। इसके साथ ही मेघालय में भी बीजेपी का एनपीपी के साथ गठबंधन हो चुका है। यहां एनपीपी के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने वाली है। खबर है कि मेघालय के नए मुख्यमंत्री कोनराड संगमा होंगे।
नागालैंड को लेकर बीजेपी नेता राम माधव ने एक ट्वीट को किया है, जिसके मुताबिक नेफ्यू रियो उनकी तरफ से नागालैंड के अगले मुख्यमंत्री के दावेदार हो सकते हैं। नेफ्यू NDPP के नेता हैं, जिसका बीजेपी के साथ तालमेल है।