28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

इस विद्यालय के मिडेमिल में बच्चों को मिलाता है कीड़े मकौड़ों वाला भोजन।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के एलिया विकास खण्ड के क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है । एलिया के सोहई विद्यालय में मिडेमिल का खाने में कीड़े मकौड़े मिले । जब 10 जुलाई को बच्चों को भोजन परोसा गया तो उन्होंने खाने में कीड़े नजर आये बच्चों ने तत्काल खाना को फेक दिया वही एक समाज सेवी रामनरेश को सूचना मिली तो उन्होंने बीएसए सीतापुर को सूचित किया । शिकायत पे बीएसए ने जांच के आदे दिए सोहई विद्यालय में जांच करता समन्यवक ने कई मिडेमिल में खामियां पाई गई है । अब सवाल ये उठता है की क्या उस विद्यालय के प्रधानाचार्य को ये चावल दाल नही दिखा था. कभी भी क्या मिडेमिल का भोजन नही चेक किया । ऐसे ही बच्चों को भोजन दिया जाता है. क्यों ऐसा हुआ उसका कारण ये है की कही न कही ये सारा मामला काला बाजारी के कारण बच्चों को कीड़े मकौड़े सड़ा गला वाला खाना खिला कर अपनी जेब भरने में लगे है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें