28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

इस सप्ताह भारत की यात्रा पर आयेंगे प्रचंड

Prachand__1547704101

नेपाल की माओवादी पार्टी के प्रमुख पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड इस सप्ताह भारत की यात्रा पर आयेंगे.

वह हाल ही में चीन की एक सप्ताह की यात्रा से लौटे हैं.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रचंड (58) शनिवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर काठमांडो से रवाना होंगे.

वर्ष 2006 में शांति प्रक्रिया में यूनिफाइड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी) के शामिल होने के बाद पार्टी अध्यक्ष प्रचंड की यह तीसरी भारत यात्रा है. पार्टी के शांति प्रक्रिया में शामिल होने के साथ ही एक दशक से चला आ रहा संघर्ष समाप्त हो गया था.

अपनी चीन यात्रा से पहले प्रचंड ने कहा था कि दोनों पड़ोसी देशों चीन और भारत की अपनी यात्रा के दौरान वह राजनीति की बजाय वह आर्थिक विकास पर अपना ध्यान केंद्रीत करेंगे.

प्रचंड ने उच्च स्तरीय राजनीतिक तंत्र (एचएलपीएम) के नेता के रूप में चीन यात्रा की थी जिसका गठन चुनावी सरकार को सलाह देने और मागदर्शन करने के लिये किया गया है.

पिछले महीने बनाई गई इस सरकार के प्रमुख नेपाल के मुख्य न्यायाधीश खिलराज रेगमी हैं.

प्रचंड की भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि यह ऐसे समय पर हो रही है जब नेपाल में राजनीतिक दल नये चुनाव की तिथि की घोषणा को लेकर उलझे हुये हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें