28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

इस सरकार में क्यों मौन है यूपी का राजभवन: अखिलेश यादव

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सीधे यूपी के राज्यपाल राम नाईक और राजभवन की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने यादव और पिछड़े वर्ग के नेताओं से बात करते हुए कहा कि राजभवन जो पहले बहुत सक्रिय रहता था, आजकल मौन क्यों है? अखिलेश ने कहा कि राजभवन उन स्थितियों में मौन है जब कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और महंगाई का बोलबाला है।
एसपी मुख्यालय में उन्होंने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का एजेंडा विकास है और लक्ष्य सद्भाव और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करना है। राजनीति में जाति-धर्म का घालमेल नहीं होना चाहिए। भाजपा द्वारा समाज के ध्रुवीकरण की खतरनाक राजनीति से जनता को सचेत और सतर्क करने में हमें जरा भी चूक नहीं करनी चाहिए।
‘यूपी में अपराधों पर कोई रोक नहीं’
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का छुपा एजेंडा है कि समाज में असंतोष पैदा हो और विषमता में वृद्धि हो। गोरखपुर और फूलपुर में एसपी की जीत से बीजेपी की बोली बिगड़ गई है। भाषा की मर्यादा टूट गई है। बीएसपी से सहयोग को षड्यंत्र बताया जा रहा है। यूपी में अपराध पर कोई रोक नहीं है और न्याय की बात कोई सुनने वाला नहीं है।
रेप के आरोपी MLA बोले, ‘वे निम्न स्तर के लोग’
अखिलेश ने की थी सीएम के इस्तीफे की मांग
बता दें कि इससे पूर्व अखिलेश ने उन्नाव की घटना के बारे में एक ट्वीट के जरिये यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी से इस्तीफा देने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने उन्नाव की घटना के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन करने और दोषियों को सजा दिलाने की भी मांग की थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें