सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां क्षेत्र मे बकरीद इदुल अजहा का त्योहार सौहार्द पूर्ण से पिसावां वजीरनगर जलालनगर तथा बराहमऊ माथन आदि गांव की मस्जिदो मे क्षेत्र के नमाजियो ने नमाज अदा कर एक दूसरे के गले मिले जिसमें बच्चों की अधिक उतसक्ता रही बच्चों ने भी एक दूसरे के गले मिल कर ईदुल अजहा त्योहार पर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया तथा सपा के पूर्व विधायक ने भी क्षेत्र के गांव पहुंच कर लोगों को ईद ऊल अजहा की बधाइयां दी की तथा लोगों के गले मिल कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं की भी जानकारी की इस अवसर पर शालू गुप्ता , चांद खां ,वहीद खां आदि लोग मौजूद रहै