नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद) गुरूवार की शाम नानपारा कोतवाली थाना प्रभारी आलोक राव ने पुलिस दल बल के साथ नगर में शहीद स्मारक, इमामगंज चौराहा, गांधी पार्क, राजा बाजार से होते हुए शहर के कई स्थानों पर गष्त किया। यह मार्च आगामी त्यौहार अलविदा और ईद-उल-फित्र के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए किया गया। थाना प्रभारी आलोक राव ने बताया कि उच्चाधिकारियों द्वारा मिले पैदल गष्त के आदेषों के अनुसार ही नगर के मुख्य मार्गां से होते हुए पुलिस पैदल गष्त कर रही है ताकि आने वाले त्यौहारों को शान्तिपूर्वक मनाया जा सके व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि क्षेत्र में कहीं कोई असामाजिक तत्व माहैल खराब करने की कोषिष करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे, उन पर त्वरित कार्यवाही होगी। पैदल गष्त के दौरान कस्बा इंचार्ज सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।