लखनऊ. ईद-उल-अजहा के मौके पर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में रौनक है। सुबह से लखनऊ की सबसे बड़ी जामा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ उमड़ने लगी है। ऐशबाग की ईदगाह में भी बड़ी संख्या में नमाजियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। सुबह 10 बजे ऐशबाग ईदगाह में नमाज अता की गई। ईदगाह के इमाम खालिद रसीद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मिल-जुलकर शांति से ईद का त्यौहार मनाएं और कुर्बानी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर न डालें। इमाम ने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा है कि कुर्बानी के बजट का 10 फीसदी हिस्सा बाढ़ पीड़ितों को दें।
इस बकरीद न मिलें गले : मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली
उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू के संकट को देखते हुए मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने अपील करते हुए कहा है कि इस बार बकरीद की नमाज के बाद गले न मिलें, बल्कि सलाम कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दें। बता दें कि प्रदेश के 66 जिलों में स्वाइन फ्लू से पीड़ित रोगियों की पहचान हुई है। प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 2725 मरीज मिले हैं, जिनमें अकेले लखनऊ में स्वाइन फ्लू के 1622 मरीज हैं। इनमें से 12 की मौत भी हो चुकी है।
नेताओं ने दी मुबारकबाद
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने ईद-उल-अजहा पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है।
त्याग, बलिदान व समर्पण का त्यौहार : अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद-उल-अजहा को त्याग, बलिदान व समर्पण का पर्व बताते हुए मुस्लिम भाइयों को बधाई दी है। अखिलेश यादव ने ट्वीट भी करते हुए कहा है कि ‘आप सभी को ईद-उल-अज़हा मुबारक!’ जसवंतनगर से सपा विधायक शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है ‘समस्त देशवासियों व उत्तर प्रदेश के लोगों को ईद-अल-अज़हा (बक़रीद) की हार्दिक बधाई व दिली मुबारकबाद।’
सद्भावना का माहौल न बिगड़ने दें : मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों व मुस्लिम समाज को ईद-उल-अजहा मुबारकबाद देते हुए कहा है कि ईद का यह त्यौहार कौमी एकता को मजबूत करने के साथ ही गरीबों की मदद, समाज में सामाजिक सद्भाव तथा सह-अस्तित्व की भावना को भी बढ़ाएगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि इन सरकारों की जिम्मेदारी है कि आपसी भाईचारा और सद्भावना का माहौल न बिगड़ने पाए।