28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

ईद पे लिखी युवा शायर आज़म ख़ैराबादी ने बेहतरीन ग़ज़ल

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर एक नई तरकीब से खुशियां मनायें ईद पर आ कोई रोता हुआ बच्चा हसायें ईद पर ताख पर रख्खो सियासत आओ मेरे दोस्तों,
साथ मिलकर प्यार की गंगा बहायें ईद पर प्यार का त्योहार है ये प्यार बाटें हर तरफ,
भूल कर भी क्यूँ किसी का दिल दुखायें ईद पर।हम सभी हिन्दुस्तानी ऐक है सब ऐक है ,
बात ये सारे ज़माने को बतायें ईद पर ।मज़हबे इस्लाम सब को दर्स देता है यही ,
दुश्मनों को भी गले अपने लगाएं ईद पर।नफरतें मिट जायें दुनियां से अदावत खत्म हो,
कर रहा हूँ तुझ से मैं मौला दूवायें ईद पर ।उन का वादा था हमें इक दिन लगायें गे गले,
है ये मुमकिन अपना वो वादा निभायें ईद पर।अपने सारे दोस्तों से है ये *आज़म* कह रहा,
प्यार से खाने सिवइयां घर पे आयेगा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें