28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

ईद मिलन के मौके पर मुशायरा व कवी सम्मेलन कल

सरफराज अहमद-NOI।नानपारा, बहराइच
नानपारा की अदबी तहजीब को बरकरार रखने के लिए कुछ नौजवानों ने ईद मिलन का आयोजन आगामी 30 जून को किया है यह कार्यक्रम नानपारा में गांधी पार्क के निकट आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल मोहित उर्फ राजू होंगे इस मौके पर तमाम शायर और कवि गण भाग लेंगे l मुशायरे के कन्वीनर शायर मेराज शिवपुरी ने बताया कि नानपारा के युवाओं की ओर से आयोजित किए जा रहे ईद मिलन के मौके पर मुशायरे का आयोजन किया गया है जिसमें गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए शायर और कविगण अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमर फारूकी, नगमा उस्मानी लखनऊ, सलीम ताबिश लखनऊ, इशरत सीतापुरी, वसीम रामपुरी, रामानंद सागर फैजाबाद, कलीम तारिक बाराबंकी, हैदर गोंडवी ,सूजा उतरौला ,फोक बहराइची आदि शायर अपने कलाम पेश करेंगे कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं l

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें