लहरपुर सीतापुर रिपोर्ट मोहम्मद हासिम:NOI:लहरपुर सर्राफा एसोसिएशन की ओर से बृहस्पतिवार शाम को डंडा टेक डिग्री कॉलेज तंबौर रोड रंगवा लहरपुर में ईद मिलन समारोह एवं मुशायरे का आयोजन किया गया इस मौके पर गंगा जमुनी कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया इस से पहले भी सर्राफा एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूत बनाने और हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था एसोसिएशन की ओर से समय-समय पर इस तरह के प्रोग्राम किए जाते हैं जिससे एक नया इतिहास बनाया जा सके और इन कार्यक्रमों के माध्यम से आपसी भाईचारा देखने को मिलता है ।
इस कवि सम्मेलन व मुशायरे में बहुत से कवियो और शायरों ने अपना अपना कलाम पेश किया ।
हंस रहे हो देखकर एक दिन बुढ़ापा तुम्हें भी आएगा
दांत टूट जाएंगे तुम्हारे कमर झुक जाएगी तुम्हारी
मिश्रा ऐसा है ना जापान ऐसा है
सबसे प्यारा मेरा हिंदुस्तान है ऐसा है
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब एक है
यह हमारे मुल्क की पहचान है
इस तरह से बहुत से शायरों ने अपने-अपने कलाम से लोगों के दिलों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया और एक आपसी भाईचारे का पैगाम देते हुए अपनी अपनी शायरी से लोगों के दिलों में भाईचारे का भाव उत्पन्न किया इस मौके पर सर्राफा एसोसिएशन की ओर से माननीय उपजिलाधिकारी रतिभान वर्मा को एसोसिएशन के अध्यक्ष रियाज अहमद (बब्लू) ने स्मृति चिन्ह भेंट कर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया । कोतवाली प्रभारी लहरपुर श्री रविंद्र कुमार मिश्रा को हरीश रस्तोगी गोलू भइया ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इसके अलावा कारी नसीम साहब, कारी कुमैल साहब पेश इमाम ईदगाह लहरपुर, कमलेश मेहरोत्रा वरिष्ठ पत्रकार, सुल्तान खान नेत्र चिकित्सक, पंकज शुक्ला, विपिन अवस्थी, जेड आर रहमानी समाजसेवी एडवोकेट आदि इनके अलावा बहुत से लोगों को सर्राफा एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया । इस मौके पर श्री कांति छात्रा कक्षा 8 ईशा नगर , अनिल अंबुज, अनिल, कांति सीरिया, आलोक सीतापुरी, प्रियंका शुक्ला, धुरेंद्र लखीमपुरी, इकबाल अकरम वारसी, उमर फारुकी लहरपुरी, सना महमूदाबादी, रंजना सिंह, नायबा नाज, अज़हर खैराबादी, अनवर बिस्वानि, डॉक्टर अफजाल लहर पुरी, वसीम जहांगीराबादी, गौहर लहर पुरी, अब्दुल मन्नान (बैतुक), एजाज अहमद लहर पुरी, मुन्ना रफी इनके अलावा बहुत से शायर व शायराओ ने मुशायरा मे अपना अपना कलाम पेश किया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रतिभान वर्मा, विशिष्ट अतिथि अखंड प्रताप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी , प्रोग्राम के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा कोतवाली प्रभारी लहरपुर, मुशायरे की निजामत उमर फारूकी लहर पुरी , प्रोग्राम का संचालन मास्टर फुरकान, मुशायरा के कन्वीनर जेड आर रहमानी एडवोकेट रहे । इस मौके पर उप जिलाधिकारी रतिभान वर्मा , कोतवाली प्रभारी रविंद्र कुमार मिश्रा , कारी नसीम साहब , कारी कुमैल साहब पेश इमाम ईदगाह लहरपुर , मौलाना आफताब अहमद कासमी , हाजी सिराज, सलाहुद्दीन गौरी, हाजी जावेद , मास्टर अब्दुल कादिर, फिरोज खान, एहतिशाम बेग, मोहम्मद तारिक, मनोज गुप्ता नगर अध्यक्ष भाजपा लहरपुर, मोहम्मद जुबेर प्रबंधक जनता इंटर कॉलेज, रज्जू भैया , मुन्नन अंसारी, हरीश रस्तोगी , ओमकार जयसवाल , सुरजीत अवस्थी, अंकित अवस्थी, जियाउल हक , मास्टर अनवर , मास्टर शौकत अली, सफीउद्दीन अंसारी, आदि इनके अलावा बहुत से लोग उपस्थित रहे