ईरान-इराक में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके इतने तेज थे कि अब तक 164 लोगों की मौत हो गई है और 1600 लोगों के घायल होने की सूचना है। भूकंप का असर ईरान के इलाकों में अधिक देखने को मिला है।ईरान-इराक में भूकंप आने से अब 1600 लोग घायल हो गए हैं। शहरों और गांवों की बिजली भी ठप है। भूकंप के झटके इसराइल और कुवैत में भी महसूस किए गए। भूकंप प्रभावित इलाकों की सड़कें खराब हो गई है उन पर यातायत संभव नहीं हैं।
राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और सेना के लोग लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि ईरान-इराक में भूकंप 7.3 की तीव्रता के साथ रिकॉर्ड किया गया है।