28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

ईवीएम पर श्वेत पत्र जारी करे मोदी सरकार: आशुतोष

लखनऊ।आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने केंद्र सरकार से ईवीएम पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। अशुतोश ने कहा कि जहां चुनाव में ईवीएम का प्रयोग हो रहा है, वहां से गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। चुनाव आयोग को इन शिकायतों की किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो, ताकि देश की जनता का चुनाव और लोकतंत्र पर विश्वास कायम रहे।

लखनऊ में शुक्रवार को प्रेस वार्ता में आशुतोष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि वीवी पैट के साथ ईवीएम से चुनाव करवाया जाए। इस आदेश के मद्देनजर वीवी पैट के लिए चुनाव आयोग ने पीएमओ से तीन हजार करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन 11 रिमाइंडर भेजने के बाद भी पैसा नहीं दिया गया। शिकायतें मिल रही हैं कि ईवीएम में वोट किसी को भी दो, वह जाता बीजेपी के खाते में हैं। ऐसे में आयोग को पैसा न देना शक को और बढ़ाता है।

जस्टिस लोया की मौत की हो जांच

आशुतोष ने कहा कि सीबीआई के जज ब्रज कुमार लोया की जिस समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई, तब वह गुजरात के बहुचर्चित सोहराबुद्दीन हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे। इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद आरोपित हैं। जस्टिस लोया के परिवारवालों ने उनकी मृत्यु पर संदेह जताया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाए हैं कि जस्टिस लोया को न्याय विभाग के एक अधिकारी ने सौ करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। चूकिं यह मामला बीजेपी अध्यक्ष से जुड़ा है, इसलिए वह खुद मामले की विस्तृत जांच करवाएं, ताकि लोगों का संदेह खत्म हो सके। न्याय पालिका के प्रति लोगों की आस्था बनी रहे इसलिए सुप्रीम कोर्ट भी पूरे मामले की जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें