नई दिल्ली।ईवीएम मशीनों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा। दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने ईवीएम को लेकर कहा कि ईवीएम से छेड़छाड को लेकर किसी भी शिकायतकर्ता ने हमें ये जानकारी नहीं कि कैसे हैक किया जा सकता है या इसके साथ कैसे छेड़कानी की जा सकती है।
जैदी के इस बयान पर दिल्ली सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि सर, आपने हमें कभी मशीनें ही मुहैया नहीं कराई। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस की जानकारी दी। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर ये आरोप लगाया कि वह राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं।