लखनऊ, ईवीएम से कथित छेड़छाड़ के विरोध में बीएसपी आज देशभर में काला दिवस मनाएगी. इसके मद्देनजर बीएसपी आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि मायावती ने हाल ही में कहा था कि बीएसपी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कथित छेड़छाड़ के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगी और हर महीनें काला दिवस मनाया जाएगा. मायावती ने चुनाव आयोग पर भी शिकायत का उचित जवाब नहीं देने का आरोप लगाया है.