नई दिल्ली ,एंजेसी। शनिवार देर रात दून के रायपुर निवासी प्रेम सिंह और उनके बेटे राजेश के डबल मर्डर केस में पुलिस ने किसी करीबी पर हत्यारे होने का शक जताया है। पुलिस की विवेचना भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। पुलिस ने दोनों के शव बरामद होने के दो घंटे के भीतर पूछताछ के लिए राजेश की पत्नी को हिरासत में ले लिया है। उसके कुछ देर बाद महिला के मित्र को भी हिरासत में ले लिया।
दोपहर दो बजे के बाद भी दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी थी। उधर परिजन इस दोहरे हत्याकांड से सदमें में हैं। कोई भी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। हत्या के तरीके को देखकर पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या भाड़े के हत्यारों से कराई गई है।
रायपुर के तपोवन एन्क्लेव से शुक्रवार देर रात अपने बुलंदशहर स्थित गांव जाने के लिए निकले व्यापारी और उसके बेटे जब शाम तक गांव नहीं पहुंचे तो परिजनों ने फोन के जरिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन लगातार फोन बजने के बाद भी फोन नहीं उठ रहा था। थोड़ी देर बाद फोन भी स्विच ऑफ हो गया।
पुलिस ने रविवार तड़के करीब छह बजे कुंआवाला के पास सेंट्रो कार में एक अधेड़ और एक युवक की लाश बरामद की। दोनों की किसी धारदार हथियार से गला गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस पड़ताल में दोनों की शिनाख्त तपोवन एन्क्लेव के रहने वाले प्रेम सिंह और उनके बेटे राजेश के रूप में हुई।
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और आला अधिकारी प्रेम सिंह के घर पर पूछताछ के लिए पहुंचे। प्रेम सिंह के एक बेटा और पांच बेटियां हैं। तीन बेटियों की दून में ही शादी हुई है जबकि दो बाहर ब्याही हैं। इधर पुलिस अपनी विवेचना संपत्ति से लेकर प्रेम संबंधों को आधार बनाकर कर रही है। हालांकि अभी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची हैं। एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने हत्या में किसी करीबी का हाथ होने का शक जरूर जताया है।