28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

उचक्के ने बैंक से उड़ाए 50 हजार

बहराइच : शनिवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से एक व्यक्ति ने साठ हजार रुपये की निकासी की। कुर्ते में रखे 50 हजार रुपये अज्ञात उचक्के ने उड़ा दिए। सूचना शाखा प्रबंधक व पुलिस को दी गई। शाखा प्रबंधक ने मुख्य द्वार पर ताला लगवा दिया। अंदर मौजूद लोगों की तलाशी ली गयी। किसी के पास रुपये बरामद नहीं हुआ।

बताया जाता है कि शिक्षक चंद्रिका प्रसाद सिंह अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए साठ हजार रुपये निकालने इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक हुजूरपुर पहुंचे। विड्राल फार्म भरने के बाद कैशियर ने उन्हें नगद रुपये दे दिए। 50 हजार व 10 हजार की दो गड्डियां कैशियर ने दी। 50 हजार की गड्डी गिनकर शिक्षक ने कुर्ते के जेब में रख ली। फिर दस हजार की गड्डी गिनने लगे। इसी बीच उचक्के ने 50 हजार के नोटों की गड्डी उड़ा दी। शिक्षक ने तत्काल सूचना शाखा प्रबंधक को दी। शाखा प्रबंधक ने मुख्य द्वार पर ताला लगवा दिया और पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के अंदर मौजूद लोगों की तलाशी ली, लेकिन किसी के पास इतनी धनराशि बरामद नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि विवेचना की जा रही है। बताते चलें कि लुटेरों व उचक्कों की निगाहें बैंक पर टिकी हैं। बैंक से निकासी कर जाने वाले ग्राहकों को रास्ते में लुटेरे शिकार बना रहे हैं। गत 25 अप्रैल को हरदी थाना क्षेत्र के लखनापुर निवासी एक दंपत्ति बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने 24 हजार रुपये के लिए नंद किशोर को चाकुओं से गोद मार डाला था। 10 अप्रैल को हरदी थाना क्षेत्र के ही रेहुआ मंसूर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक हरि शंकर मिश्र भगवानपुर स्थित बैंक से पैसा लेकर घर आ रहे थे। रास्ते में उनसे 25 हजार रुपये लूट लिए गए। बैंक के अंदर व बाहर बढ़ती घटनाओं से ग्राहक सकते में है। पुलिस बैंक पर निगहबानी की बात कहती जरूर है, लेकिन घटना होने के बाद ही वह गंभीर होती है। ग्राहक बैंक से पैसा लाने में संकोच करने लगे हैं। सुरक्षा को लेकर आशंका बढ़ गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें